पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया धन्वन्तरि जयंती
ऋषिकेश। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, पूर्णानंद घाट में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में महिलाओं द्वारा आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी तेरहवीं तिथि वाले दिन को धन त्रयोदशी के रूप में मनाया गया दीपावली से दो दिन पहले आयोजित किये जाने वाले धन्वन्तरि उत्सव को सुख और समृद्धि की कामना के साथ सभी लोग ने मनाया और आयुर्वेद के प्रणेता भगवान् धन्वन्तरि का जन्म भी इसी दिन होने के कारण वैद्य समाज में धनतेरस को धन्वन्तरि जयंती के रूप में मनाया।
हर-हर गंगे के नारों से पूर्णानंद घाट गूँज उठा, देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। धन्वन्तरि पावन पर्व पर पूर्णानंद घाट को दीप श्रृंखला से सुसज्जित किया गया। हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि धनतेरस का यह त्योहार मृत्यु के देवता यमराज से अकाल मृत्यु के भय से मुक्त होने की श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की। महिला गंगा आरती में मुख्य रूप डॉ. ज्योति शर्मा, सुषमा बहुगुणा, प्रमिला जी, सरिता जी, रीता जी आदि महिलाओं ने गंगा आरती की।