देहरादून। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को लेकर एक बार फिर से मौसम विभाग ने आगामी 36 घंटों का रेड अलर्ट जारी किया है जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारिश के मौसम में पर्वती राज्य होने के कारण तमाम जगह भूस्खलन जलभराव के कारण कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं एवं नदियों के उफान पर आने से तमाम जगह प्राकृतिक आपदाएं आती है ऐसे में किसी भी जगह यदि किसी प्रकार की कोई आपदा आती है तो प्रभावितों की तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।
इसको लेकर सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में चल रही चार धाम यात्रा हो या कावड़ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से जहां एक और अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की पर्वतीय क्षेत्रों में चाहे वह देव दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु हो या पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटक हो मौसम की जानकारी लेकर ही पर्वती क्षेत्रों पर यात्रा करें इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि किसी प्रकार की कावड़ियों को उत्तराखंड आने वाले यात्रियों श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए हर समय हर संभव परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें।
बाइट- पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री