हरिद्वार। मंगलौर पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन भी बरामद किये है। पकड़े गए आरोपी यूपी से नशीली दवाओं का जखीरा लेकर हरिद्वार आये थे।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह कोतवाली मंगलौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीली दवाओं की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बाइक व स्कूटर सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक लाख 14 हजार नशीले टेबलेट बरामद किये।
पूछताछ में उन्होने अपना नाम इस्तकार पुत्र निसार अहमद निवासी लाला वाली रुड़की व विनीत पुत्र रामकुमार निवासी मुजफ्फरनगर बताया। पूछताछ में आरोपियांे ने बताया कि वह नशे की दवाए मुजफ्फरनगर से लाकर हरिद्वार के मेडिकल स्टोरों में सप्लाई करते थे। पुलिस द्वारा अब ऐसे सभी मेडिकल स्टोरों को चिन्हित कर रही है।