RUDRPARYAG: राज्य सिविल व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के नव नियुक्त अधिकारियों के ग्राम अध्ययन कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने नव नियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आम जनमानस की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर को जाया न होने दें तथा कड़ी लगन एवं मेहनत से ग्राउंड स्तर पर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों ने कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है तथा उन्हें जो जन सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है, उसके लिए सभी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं एवं गाइडलाइन का भली-भांति अध्ययन करते हुए कार्यों को करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नव नियुक्त अधिकारियों द्वारा ग्राम स्तर पर किए गए भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्या एवं उनके अनुभव को भी जाना। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त अधिकारियों ने ग्राम स्तर पर ग्रामीणों की समस्या एवं उनके समाधान के संबंध में अपने अनुभव को भी साझा किया। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी ने वन अधिनियम एवं वन विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने भी विकास योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, जिला उद्यान अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त अधिकारी मौजूद रहे।