हरिद्वार में शांतिकुंज के प्रबंधक प्रणव पंड्या और शैल बाला पंड्या के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज कराने के मामले में फरार चल रही महिला को नगर कोतवाली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक वर्ष 2020 के जुलाई माह में चंद्रकला साहू निवासी बी-885 एनटीपीसी थाना दरी जिला कोरबा छत्तीसगढ हाल पता-यूनीसन वर्ल्ड स्कूल मक्कावाला गांव मसूरी डायवर्जन रोड थाना राजपुर देहरादून ने शांतिकुंज प्रबंधक प्रणव पंड्या और शैल बाला पंड्या के खिलाफ धारा 376, 506, 34 में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि विवेचना के दौरान दोनों नाम गलत पाए गए। इसके बाद मनमोहन, हरगोविंद, तोषण साहू, चंद्रकला साहू, सुनीता शर्मा आदि के नाम फर्जी मुकदमा दर्ज कराने में सामने आए थे।
इसमें से मनमोहन, हरगोविंद एवं तोषण साहू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बताया कि एसआई अशोक कश्यप की टीम ने आरोपी फरार चल रही महिला चंद्रकला साहू को गांव मक्कावाला मसूरी डायवर्जन रोड थाना राजपुर जिला देहरादून से गिरफ्तार किया है।