विकासनगर। मई का महीना शुरू होते ही मौसम ने अपने तेवर बदल लिए हैं। जहां मई माह में गर्मी अपने उपफान पर होती है वहीं मौसम ने करवट बदलते हुए लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है। रविवार की शाम से रूक रूक बारिश होने से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार 3 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जिसको लेकर यलो और ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार सुबह से ही मौसम सापफ था लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदल ली। रविवार को देर शाम कापफी बारिश हुई इस बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। सोमवार को सुबह से बारिश हो रही है जिसके कारण तापमान नीचे गिर गया। ठंड से बचने के लिए बुुजुर्गों ने गरम कपड़े निकालने में अपनी भलाई समझी।
सोमवार को लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। बाजारों से रौनक गायब होने लगी। ठंड में बढ़ोत्तरी की वजह से लोगों ने शाम को घर से बाहर निकलना गंवारा नहीं किया। जिन्हें जरूरी काम था, केवल वह ही घर से बाहर नजर आए।