किसानों द्वारा तरबूज की फसल अच्छी होने के बाद भी उन्हें सही दाम देने वाला कोई नहीं है
किसानों को 3 रुपये किलो तरबूज बेचना पड़ रहा है।
S B T NEWS
हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की मार से हर तबका परेशान है। किसान अपनी खेती तो कर रहा है, लेकिन उनको अपने फसलों के लिए खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं। अगर खरीदार मिल भी रहे हैं, तो उचित दाम नहीं मिल पा रहा है।
इसके चलते उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस समय तरबूज की फसल का समय है। किसानों द्वारा तरबूज की फसल अच्छी होने के बाद भी उन्हें सही दाम देने वाला कोई नहीं है। कोरोना काल में खरीदारों की कमी से किसान परेशान हैं।
तरबूज की फसल उगाने वाले किसानों का कहना है कि कोरोना काल की वजह से तरबूज कम दामों में बिक रहा है। इससे मंडी ले जाने वाली गाड़ी का किराया भी नहीं निकल पा रहा है। जो पूंजी उधार लेकर फसल उगाने में लगाई थी, वह भी वसूल नहीं हो पा रही है। इन दिनों किसानों को 3 रुपये किलो तरबूज बेचना पड़ रहा है।