मंगलवार को पूरे जिले में मात्र 508 किशोरों को ही कोरोना से बचाव की वैक्सीन लग पायी
हरिद्वार। स्कूलों के बंद होने से किशोरों के वैक्सीनेशन पर असर पड़ने लगा है। मंगलवार को पूरे जिले में मात्र 508 किशोरों को ही कोरोना से बचाव की वैक्सीन लग पायी। जबकि जिले भर कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी डोज का आंकड़ा 5712 रहा।
सरकार ने 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को भी वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में पहुंचकर किशोरों को कोरोना से बचाव की डोज लगा रही थी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 69 हजार किशोरों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। जिसका असर किशोरों के वैक्सीनेशन पर भी पड़ा है। वैक्सीनेशन के जिला कॉडिनेटर डॉ. कोमल ने बताया कि मंगलवार को मात्र 508 किशोरों को ही कोरोना से बचाव की वैक्सीन लग सकी है। उनका मानना भी है कि स्कूलों के बंद होने से किशोरों की वैक्सीनेशन पर असर पड़ा है।