[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चमोली
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 24 Aug 2021 01:17 PM IST
सार
चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही बदरीनाथ मंदिर से जुड़े तीर्थपुरोहित और हकहकूकधारी आंदोलन कर रहे हैं।
बदरीनाथ में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू न होने से आक्रोशित बदरीनाथ धाम के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को पांचवे दिन भी धरना जारी रखा। स्थानीय लोगों ने सरकार को जगाने के लिए साकेत तिराहे पर बुद्धि-शुद्धि हवन यज्ञ कर अपना विरोध दर्ज किया।
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही बदरीनाथ मंदिर से जुड़े तीर्थपुरोहित और हकहकूकधारी आंदोलन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा शुरू न होने के चलते उनका कारोबार चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा न चलने से लाखों लोग भुखमरी के कगार पर हैं। देश मे सभी पर्यटक स्थल और मंदिर खुले हैं। सिर्फ चारधाम यात्रा ही बंद है।
[ad_2]
Source link