किरायेदार ही निकला चोरी की घटना का मास्टर माइंड।
लगभग 02 लाख रू0 मूल्य के चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार। किराये पर रहने के दौरान अभियुक्त द्वारा मकान मालिक की अनुपस्थिती में दिया था चोरी की घटना को अंजाम। घटना में चोरी किये गए सामान को छिपाने के लिए पटेलनगर क्षेत्र में किराये पर लिया था कमरा। अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के पटेलनगर स्थित किराये के मकान से चोरी का शत प्रतिशत माल किया बरामद।
डोईवाला। दिनांक: 23-10-24 को वादी निवासी पिन्डर वैली नकरौन्दा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 01-10-2024 को वे अपने उपचार के लिए दिल्ली गये थे। दिनांक 23-10-2024 को जब घर वापस आये तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड कर घर मे रखा 01 फ्रिज, 01 वाशिंग मशीन, 01 कमर्शियल सिलेण्डर, 02 घरेलू सिलेन्डर, 01 गैस चूल्हा, 01 एलईडी टीवी, 02 बडे व 01 छोटा ब्रीफकेस व 01 होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है।
आस-पास से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उनके किरायेदार अर्पण द्वारा उनके घर मे चोरी की गयी है। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 24-10-24 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नकरौन्दा, हर्रावाला के पास से घटना में शामिल अभियुक्त अर्पण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त- अर्पण पुत्र श्री सुधीर कुमार निवासी दयानंद नगर गली नंबर 10 शामली, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष
#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime