हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला से भागवत कथा के दौरान सोने की चेन चोरी करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 100 फीसदी रिकवरी हो गई है। महिला आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि ग्राम जमालपुर कला में श्रीमदभागवत कथा के दौरान चैधरी नाथीराम की पत्नी शशिबाला देवी व संगीता देवी पत्नी संजय चैधरी निवासी ग्राम जमालपुर कला के गले में पहनी हुई सोने की चेन चोरी हो गई थी। जिससे कथा के दौरान हड़कंप मच गया था।
प्रसाद वितरण करते समय चोरी की गई थी। जिसके संबंध में चैधरी नाथीराम की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। जगजीपुर चैकी प्रभारी देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई थी। चैकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने बताया कि प्रकरण के मद्देनजर थाना स्तर पर थानाध्यक्ष द्वारा उच्चाधिकारी गणों के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की। अज्ञात चोरों की तलाश में कड़ी मशक्कत की गई।
संभावित स्थानों पर खोजबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेजो का सहारा लेकर सरगर्मी से तलाश की गई। जिसके बाद मुखबिर खास की सूचना पर आदी योगी कॉलोनी नियर क्रिस्टल वर्ल्ड बहादराबाद से आरोपी छाया देवी पत्नी किशन निवासी गांधी विहार नियर न्यू चंडी मंदिर थाना देहात जिला हापुड उत्तर-प्रदेश हाल निवासी आदी योगी कॉलोनी नियर क्रिस्टल वर्ल्ड थाना बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन कार और चोरी की गई सोने की चेन बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दो पीली धातु की चैन (कीमत 400000 रूपये) घटना में प्रयुक्त वाहन कार बरामद हुई है। पुलिस टीम में जगजीतपुर चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, महिला उपनिरीक्षक सोनल, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, महिला कांस्टेबल प्रभा मौजूद रहे।