समाज सेविका रमनप्रीत कौर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित हुई

 

उत्तर भारत श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने कोरोना योद्धा को सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया

चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने उन्हें वधाई देकर खुशी जाहिर की 

S B T NEWS
देहरादून। प्रसिद्ध समाज सेविका एवं मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर को कोरोना महामारी के चलते मानवता की सेवा के लिये उत्तर भारत श्रमजीवी पत्रकार परिषद के महासचिव राजनितिन सिंह रावत ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र और उत्तरदायित्व सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के सम्मान पट्टा से सम्मानित किया।

परिषद के महासचिव राजनितिन रावत ने अपनी राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित प्रतिष्ठित पाक्षिक पत्रिका उत्तरदायित्व मंै समाज सेविका रमनप्रीत कौर के कृतित्व पर प्रकाश डाला है।

रमनप्रीत कौर के इस सम्मान से नावाजे जाने पर मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने उन्हें वधाई देकर खुशी जाहिर की  इस अवसर पर संस्था के सचिव कुंवरदीप सिंह, सदस्य मनमोहन सिंह रोतेला आदि उपस्थित थे। रमनदीप कौर ने इस सम्मान के लिये परिषद के महासचिव राजनितिन सिंह रावत एवं सभी सदस्यों का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *