केदारनाथ धाम आए तीर्थयात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव

रूद्रप्रयाग। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो इसके लिए यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं तथा जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाओं की स्वयं निरंतर माॅनीटरिंग भी की जा रही है।

श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में उपलब्ध कराई जा रही सुविधााओं एवं व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त करते हुए सराहना की जा रही है। केदारनाथ धाम दर्शन करने आए उज्जैन के मोहित कुमार ने केदारनाथ धाम की यात्रा का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें बाबा केदारनाथ के दर्शन बहुत अच्छे ढंग से हुए हैं।

उन्होंने उत्साहित होते हुए कहा कि धाम में उपलब्ध सुविधाओं से वह बहुत प्रसन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर रहने, खाने व साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में उपलब्ध की जा रही सभी सुविधाओं की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए अन्य लोगों से भी केदारनाथ धाम आने की अपील की है।

केदारनाथ धाम पूने से आए तीर्थ यात्री रामनाथ ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए केदारनाथ में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं से अभिभूत होकर जिला प्रशासन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी काफी बढ़िया हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर किसी भी तरह से कोई परेशानी व असुविधा नहीं हुई है स

केदारनाथ धाम के दर्शन करने आए नजफगढ़ के रोहित कुमार ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बहुत अच्छी तरह से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही धाम में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था भी बहुत अच्छी तरह से हो रही है।

गुजरात की विनल जानी ने केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अच्छे से बाबा केदारनाथ के दर्शन हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां का वातावरण बहुत अच्छा है। साथ ही भोजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं भी काफी अच्छी हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की अपील की है।

अहमदाबाद की सृद्धि जोशी ने बताया कि उन्हें केदारनाथ धाम में आकर बहुत ऊर्जा का एहसास हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान शिव के साक्षात यहां पर होने का अनुभव प्राप्त हुआ है। उन्होंने केदारनाथ धाम में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं व सुविधाओं की प्रशंसा की है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के लिए सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *