देहरादून। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड के युवा गायक मधुसूदन जोशी द्वारा रचित राम भजन का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान, सुभाष बर्थवाल, प्रदेश के सोशल मीडिया से सह संयोजक करुण दत्ता जीआईटी प्रदेश संयोजक अजीत नेगी ,नमो ऐप संजोयक अनूप रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है, जिससे सारा संसार खुशी मना रहा है उन्होंने उत्तराखंड के युवा गायक मधुसूदन जोशी को राम भजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।