शहादत की सूचना मिलने पर घर में छाया मातम
11वीं गढ़वाल राइफल में मनदीप राइफलमैन के पद पर तैनात थे।
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी जी शहीद हुए। पौड़ी जनपद के सकलानी पोखरा निवासी मनदीप सिंह नेगी की ड्यूटी इन दिनों जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में लगी हुई थी। मनदीप सिंह 11 वीं बटालियन में राइफलमैन के पद पर तैनात थे जो सरहद पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं।
उनकी शहादत की सूचना उनके घर पर मिलने के बाद ही घर में मातम छा रखा है। मनदीप सिंह नेगी अपने पिता की इकलौती संतान है और अगले महीने ही उनका विवाह होना निश्चित हुआ है। गत वर्ष 2 माह की छुट्टी पर आए थे और उसी दौरान उनकी शादी भी तय की गई थी। इन दिनों पूरे घर में शादी की तैयारी चल रही थी जो अब मनदीप की शहादत के बाद अब माता में बदल गई हैं। मनदीप का पार्थिव शरीर शनिवार तक देहरादून आने की संभावना है।