देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने तीन दिवसीय गोवा दौरे के दौरान आज गोवा में पणजी शहर से लगभग 21 किलोमीटर दूर मंगेशी गांव में स्थित भगवान शिव के रूप मंगेश को समर्पित मंगेश प्रसन्न मंदिर का दर्शन किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने भगवान शिव को समर्पित मंगेश मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की।
गौरतलब है कि यह मंदिर गोवा के सबसे समृद्ध हिंदू मंदिरों में से एक माना जाता है। मंगेशी मंदिर गोवा का एक प्रमुख मंदिर है। यह 20 किमी दूर, मंगेशी गांव में स्थित है। यह स्थान पोंडा तालुका में मोंगरी पर्वतो के बीच है। मंगेशी मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है।