अल्मोड़ा बस हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, पुलिस ने 9 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया।
ऋषिकेश। अल्मोड़ा बस हादसे के बाद भी वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस के चेकिंग के दौरान 52 सीटर बस में 76 छात्र बैठे मिले। जिसके बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि बस हरिद्वार से तपोवन की ओर आ रही थी। जिसमें पुलिस को बस में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाए मिले।
अल्मोड़ा बस हादसे के बाद मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ओवरलोडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। यही वजह है कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्र में सघन वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने 9 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके वाहन भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिए हैं। इसके अलावा छात्रों से भरी एक बस समेत तीन ओवरलोड वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज किया है।
मुनिकीरेती इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के साथ निर्देश पर क्षेत्र में किसी भी प्रकार से ओवरलोडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग दिन के साथ रात में भी चलानी शुरू की है। एल्कोमीटर से ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच की जा रही है। ओवरलोडिंग वाहनों को भी गहनता से चेक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान रात को पुलिस ने 9 ड्राइवर को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके वाहन भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिए हैं।
चेकिंग के दौरान पाया गया कि एक 52 सीटर बस में 76 छात्र बैठे हुए मिले। इस बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज किया है। यह बस हरिद्वार से तपोवन की ओर आ रही थी। दो अन्य वाहन भी ओवरलोडिंग में पुलिस ने पकड़े हैं।