पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी
निर्माण कार्य में लगी मशीनों को पत्थरो व डंडों से क्षतिग्रस्त किया गया।
उत्तरकाशी। बड़कोट-यमुनोत्री मोटर मार्ग पर ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगे मशीनों में तोड़-फोड़ करने तथा ऑपरेटरों व मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार ऑल वेदर निर्माण कार्य कर रही जेएसबी कंपनी की ओर से मंगलवार को थाना कोतवाली बड़कोट में एक तहरीर दी गई है। जिसमें चारधाम परियोजना पैकेज-5 ऑल वेदर रोड के अंतर्गत एनएच 134 (पुराना-94) के पोलगांव (डिजाईन चौनज 49.300) से पालीगाड (डिजाईन चौनज 70.300) तक दो लेन चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य चल रहा है।
ग्राम किसाला के निकट मंगलवार को 12 से 15 लोग नशे में धुत हो कर कार्य स्थल पर पहुंचे और डंडे व पत्थरों से कार्यरत लेबर व मशीन ऑपरटरों को गाली गलौच करते हुए मारा गया। निर्माण कार्य में लगी मशीनों को पत्थरो व डंडों से क्षतिग्रस्त किया गया। मशीन को आग लगाने की धमकी देकर मशीनों की चाबियों लेकर चले गये। इस स्थिति में कार्य स्थल पर कार्यरत मजदूरों व ऑपरटरों में भय का माहौल व्याप्त होने के कारण निर्माण कार्य कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है है। कार्य अवरुद्ध होने के कारण कार्यदायी संस्था को अनावश्यक वित्तीय भार वहन करना पड़ रहा है। साथ ही निर्माण कंपनी द्वारा उपरोक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की।