UTTARAKHAND: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई आयोजित

उत्तरकाशी। आज दिनांक 19/10/2024 शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS ) जनपद शाखा उत्तरकाशी की एक महत्वपूर्ण बैठक डिप्लोमा इंजिनियर संघ भवन लोक निर्माण विभाग निकट विश्वनाथ चौक में जनपदीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश बिजल्वाण द्वारा आहूत की गयी! बैठक में नवीन नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का दिव्य एवं भव्य स्वागत भी किया गया।

1-जिसमें 15 दिसंबर को आगामी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु चर्चा की गयी।

2-राज्य में होने वाले चुनाव में समस्त पेंशन पीड़ित कर्मचारियों की पेंशन की आवाज उठाने वाले दल का समर्थन दिया जायेगा।

3- बैठक में संगठन के आय व्यय का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा गया।

4- जनपद में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के ग्रुप को किसी एक पदाधिकारी द्वारा हैक कर NMOPS के समस्त सदस्यों को अन्य ग्रुप में बिना सहमति के जोड़ा एवं एडमिन पदाधिकारियों को एडमिन से हटा दिया गया, जिसकी बैठक में घोर निंदा की गयी।

5-संगठन का विस्तार प्रांतीय एवं मण्डल कार्यकारिणी हेतु सदस्यों के चयन पर चर्चा की गयी।

बैठक का सफल संचालक शैलेन्द्र अवस्थी द्वारा किया गया। बैठक में उत्तराँचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष श्री अजय रावत, महामंत्री श्री रामगोपाल पंवार, कोषाध्यक्ष श्रीमान उत्तम सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजय पाल पंवार, महिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी रांगड़ की गरिमामयी उपस्तिथि रही।

बैठक में संरक्षक श्री वीरेंद्र पंवार,सहसचिव श्री बीरपाल खरोला, उपाध्यक्ष श्री गिरीश उनियाल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय जोशी,अध्यक्ष विकास भवन संघ श्री शम्भू प्रसाद भट्ट, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सोबन सिंह भंडारी एवं अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग महेंद्र पड़ियार, चीफ फार्मेसी अधिकारी श्री सुनील जगूड़ी, विपिन मोहन भट्ट, योगेश नौटियाल, अजीत पंवार रमेश बिष्ट, विमल नौटियाल, श्री यशवंत राणा शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग से वरिष्ठ अभियंता श्री संदीप रावत, नरेंद्र रावत, प्रदीप मटूडा,कनिष्क अभियंता कुमारी ममता, कुमारी सलोनी, कुमारी ऐश्वर्या,श्री आशीष राणा, श्रीमती भागीरथी सेमवाल, आयुष विभाग के चिकित्सक शडॉ अनुज पुरी एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *