नेताओं के बीच प्रदेश में चार धाम यात्रा एवं पर्यटन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
ऋषिकेश। पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच प्रदेश में चार धाम यात्रा एवं पर्यटन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।
बातचीत के दौरान सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद चार धाम यात्रा के लिए असीमित मात्रा में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की अनुमति मिलने पर काफी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगीद्य इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण कराए जाने को लेकर पत्र भी सौंपा वहीं श्री अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा निर्माण कार्य संबंधित प्रस्तावित योजनाओं की स्वीकृति के संबंध में भी बातचीत कीद्य इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए दिए गए प्रस्ताव एवं अन्य विकास कार्यों संबंधित विषयों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।