कोविड 19 और ओमिक्रोन के बढ़ते संक्ररण के चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है
इस दौरान पढा़ई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी।
देहरादून। उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोविड 19 और ओमिक्रोन के बढ़ते संक्ररण के चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने सोमवार दोपहर इसके आदेश किए। सात जनवरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस बाबत दिशा निर्देश जारी किए थे। मैदानी जिलों के सरकारी स्कूल तो फिलहाल 13 जनवरी तक बंद है। लेकिन आगे तीन दिन भी वो बंद रहेंगे।
आम दिनों में इस अवधि में कुछ प्राइवेट स्कुल खुल जाया करते थे। लेकिन अब वो भी 16 तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान पढा़ई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी। उधमसिंहनगर जिले में सितारगंज के जीएस कॉन्वेंट स्कूल के 55 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सितारगंज के जीएस कॉन्वेंट स्कूल में एक साथ 55 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए। स्कूल में एक दिन पहले ही 155 बच्चों की जांच कराई गई थी। वहीं एक अन्य निजी विद्यालय के प्रबंधक भी संक्रमित मिले हैं।