देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान की युवा शाखा युवा परिवार सेवा समिति द्वारा रविवार को नशा उन्मूलन के ऊपर अपने बोध प्रकल्प के अंतर्गत सहयोग नामक कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशा ना करने की प्रेरणा दी गई। तत्पश्चात युवा परिवार के स्वयंसेवी वीरेंद्र चमोली द्वारा युवाओं को प्रेरणादायक संबोधन दिया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी महानगर उपाध्यक्ष संतोष सेमवाल उपस्थित रहे। सिद्धार्थ अग्रवाल जी ने बताया कि कैसे नशा जहर के रूप में समाज को बर्बाद कर रहा है। इसके बाद युवा परिवार द्वारा एक जागरूकता रैली गांधी पार्क से घंटाघर होते हुए क्रॉस रोड मॉल, सर्वे चैक तक निकाली गई। कार्यक्रम का समापन पुनः गांधी पार्क में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य प्रबंधन में सौरभ गौनियाल, रोहन चंद, मनीष चावरिया और नितिन कुमार उपस्थित रहें।