यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं सडकों पर उतरे एसएसपी देहरादून अजय सिंह

 

(फोटो: एसएसपी देहरादून अजय सिंह)

शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मार्गो पर यातायात के दबाव वाले स्थानों पर प्रचलित निर्माण कार्यों का अधीनस्थ अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण।

सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से रखी गयी निर्माण सामग्रियों को सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थित रूप से रखवाने के दिये निर्देश।

शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य मार्गों पर स्मार्ट सिटी परियोजना व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों के कारण उक्त स्थानों पर यातायात का दबाव बढने तथा यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत यातायात के दबाव वाले क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा विभिन्न मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्यों के पूर्ण होने की समयावधी की जानकारी ली गई, साथ ही उक्त अवधि के दौरान उपस्थित अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर यातायात के दबाव को कम करने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गों/डायवर्जन व्यवस्था को लागू करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से रखी गयी निर्माण सामग्री, जिसके कारण यातायात व्यवस्था अनावश्यक रूप से प्रभावित हो रही है, उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थित ढंग से रखवाने के निर्देश दिये गये, जिससे ऐसे स्थानो पर यातायात के दबाव को कम किया जा सके।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला व अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।

#UttarakhandPolice #trafficmanagement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *