रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक घोड़ा संचालक की मौत हो गई है। जबकि घटना में चार अन्य मजदूर घायल हुए हैं। घटना गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जंगल चट्टी पुलिस चौकी के पास घोड़े संचालकों के टेंट में पहाड़ी से मलबा गिर जाने से एक घोड़ा संचालक की मौत हो गई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर आगे केदारनाथ की ओर घोड़े खच्चर संचालकों का टेंट लगा हुआ था, जिसमें 5 लोग रह रहे थे। अचानक ऊपर से भूस्खलन होने के कारण मलबा टेंट में गिर गया।
सूचना पर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जंगलचट्टी और भीमबली से घटनास्थल पर पहुंची। शीघ्र रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। चार घायलों को गौरीकुंड लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद अन्य अस्पताल रेफर किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि मृतक की पहचान धनबीर (24) पुत्र शान्तू लाल, निवासी ग्राम कंडाली, तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।