ट्रक चालक युवक को कुचलने के बाद मौके से फारर
अल्मोड़ा रिपोर्टर एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड
अल्मोड़ा। शेराघाट मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक युवक को कुचलने के बाद मौके से फारर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा जमराडी बैंड के पास घटित हुआ है। मृतक अल्मोड़ा पोारखाली निवासी हेमचंद्र पांडे बताया जा रहा है।
मृतक की बुलेट बाइक संख्या यूके 01/9924 में आर्मी लिखा हुआ है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेराघाट की ओर से अल्मोड़ा की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके04 सीबी 8714 की जमराड़ी बैंड के पास सामने से आ रहे बाइक संख्या यूके 01 /9924 नंबर से भिडंत हो गयी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतक पभ्या निवासी हेम चंद्र पाण्डे बताया जा रहा हैंं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका देखकर भाग गया मगर लोगों ने घटनास्थल से कुछ ही दूर आगे आगे उसे पकड़ लिया।