देहरादून। लगातार भारी बारिश के चलते बुधवार को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद रहा। रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है।मंगलवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था।
इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है। वहीं, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 247 सड़कें बंद हैं। उधर मंगलवार को ऋषिकेश के ढालवाला में देर रत भारी बारिश के चलते एसबीआई के पास वाहन फंस गए थे। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से निकाला।