पेड़ से लटका मिला युवक का शव

शव के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए पाए गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

समाचार विस्तार से पढ़ें : –

काशीपुर। राजमिस्त्री का काम करने वाले एक युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया। शव के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर रामनगर रोड स्थित सोना फार्म से किसी ने पुलिस को फोन कर बताया कि एसआरएस फैक्ट्री के सामने बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है।

सूचना पर एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह और सीओ वीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव के दोनों हाथ मॉफलर से पीछे की तरफ बंधे हुए थे। शव की शिनाख्त थाना साबिक, बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र निवासी तैयब पुत्र अशफाक के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल से कच्ची शराब की थैलियां, दो गिलास और नमकीन का पैकेट मिला है।

आशंका जताई जा रही है हत्या से पहले तैयब को शराब पिलाई होगी। इधर, तैयब के बहनोई मोहम्मद रेहान ने पुलिस को बताया कि तैयब रविवार सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन, शाम तक घर नहीं लौटा। सूचना उन्होंने बांसफोड़ान पुलिस चौकी को शाम ही दे दी थी, सोमवार को उन्हें पुलिस ने घटना की सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *