वन विभाग ने पकड़ा तुन प्रकाष्ठ से भरा पिकअप वाहन

विकासनगर। वन विभाग ने अवैध खनन, अवैध पातन के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते रोज 27 तारीख को तुन प्रकाष्ठ से भरे एक पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर सहसपुर रेंज वन परिसर में खड़ा कर दिया। वाहन चालक प्रकाष्ठ से संबंधित कागज दिखाने में नाकाम रहा।

जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के निर्देशन में वन अपराध ;अवैध खनन/अवैध पातनद्ध के विरुद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बीते रोज समय सायं 6.30 बजे हरबर्टपुर-देहरादून मार्ग पर स्थान ढ़ाकी में एक वाहन/पिकअप ;वाहन संख्या यूके07 सीबी 6869 सेलाकुई की तरफ से आता दिखाई दिया। वाहन पर शक हुआ तो वाहन को जांच के लिए रोका गया। वाहन की तालाशी ली गई तो उसमें तुन प्रकाष्ठ पाया गया।

चालक से प्रकाष्ठ से संबंधित कागज मांगे गए तो चालक के पास प्रकाष्ठ से संबंधित कोई कागज नहीं थे। विभाग के कर्मचारियों ने वाहन को अपनी अभिरक्षा में लेकर सहसपुर रेंज वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। गश्ती टीम में वन दरोगा भगत सिंह रावत, वन बीट अधिकारी श्रीपाल सिंह जितेंद्र शर्मा, राजकीय वाहन चालक इरपफान अली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *