ई पेमेंट वॉलट पेटीएम चलाने के गूगल से मिले कस्टमर केयर पर नंबर पर संपर्क करना दुबई में नौकरी करने वाले दून के युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने मदद का झांसा देकर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराई। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस लेकर उसके एचडीएफसी और एसबीआई बैंक खाते से 93,738 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
साइबर धोखाधड़ी को लेकर सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा सुनिल कुमार सिंह निवासी कालीदास रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि दुबई में नौकरी करने वाला उनका बेटा सुमित कुमार सिंह 17 मार्च को पेटीएम ईवॉलट चलाने की कोशिश कर रहा था। फोन पर नहीं चला पाया तो उसने गूगल पर पेटीएम कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। संपर्क हुआ तो सामने से बोले व्यक्ति ने खुद को पीएटीएम कस्टमर केयर से जुड़ा बताकर पीड़ित को मदद का झांसा देकर खातों का एक्सेस लेकर रकम ट्रांसफर कर ली। शिकायत को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से शहर कोतवाली में भेजा गया। शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।