134 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है
आवेदन करने वाले कॉमर्शियल वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर शामिल हैं
एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड
ऋषिकेश। प्रदेश सरकार के हर महीने दो-दो हजार की आर्थिक सहायता देने के ऐलान के बाद बुधवार को ऋषिकेश में 134 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदन करने वाले कॉमर्शियल वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर शामिल हैं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडेय ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों के समस्त ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर को आर्थिक मदद के लिए बुधवार से डाटा बैंक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऋषिकेश से पहले दिन रिस्पांस आया है। करीब 134 चालक, परिचालक और क्लीनरों ने आर्थिक मदद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के समय पोर्टल पर चालक को ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही वर्तमान में कौन सा वाहन चला रहे हैं। कंडक्टर और क्लीनर को वाहन का नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक का रिकॉर्ड स्कैन करके लगाना पड़ेगा। मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा कि आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है या रद्द। रिजेक्ट होने का कारण भी बताया जाएगा, ताकि गलती में सुधार कर दोबारा आवेदन किया जा सके।