
अभियुक्तों द्वारा रैकी कर दिया था चोरी की घटनाओं को अंजाम गिरफ्तार अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों में जा चुका है जेल।
देहरादून। कोतवाली पटेल नगर पर दिनांक 13-06-2024 को वादी निवासी अमन विहार, निरंजनपुर व दिनांक 11-07-2024 को श्री जगीर सिह निवासी निरंजनपुर, जनपद देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के अन्दर घुसकर ज्वैलरी, नगदी व मोबाइल फोन चोरी किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया था ।
चोरी घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को उक्त घटनाओ के अनावरण व उनमें शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
दिनांक 13-07-2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के चोरी की ज्वैलरी को बेचने की फिराक में ब्राह्मण वाला क्षेत्र में घूमने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा ब्राहमणवाला क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान ब्राह्मण वाला की आने वाले मार्ग पर 02 संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम को चेकिंग करता देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा संदेह होने पर मौके पर ही पकड लिया।
अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कीमती ज्वैलरी, एन्ड्रायड फोन व अन्य सामान बरामद हुआ, जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा कुछ ज्वैलरी व मोबाइल फोन को दिनांक 13-06-2024 को अमन विहार निरंजनपुर से व कुछ अन्य ज्वैलरी को दिनांक 11-07-2024 को कश्मीरी कालोनी निरंजनपुर मे बंद घर मे घुसकर चोरी करना बताया गया। दोनो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों का नाम,पता-
1️⃣- कन्हैया पुत्र अमर सिंह निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
2️⃣- नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी ब्रह्मपुरी, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष ।
बरामदगी-
1-दोनों घटनाओ में चोरी की गई लगभग 04 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी
2- 01 छोटा पर्स
3- 02 एन्ड्रायड फोन
#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime