मामूली बात को लेकर पड़ोसियों में हुआ जमकर विवाद

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है

देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र के खुडबुडा मोहल्ले में मामूली बात को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसी अश्वनी, शिवांगी, लल्ला पुत्रगण जयप्रकाश निवासी खुडबुडा मोहल्ला देहरादून अपने पड़ोसी के घर में घुस आए। महिला सोनिया ने आरोप लगाया कि उसके पति पर धारधार हथियार से हमला किया। जिससे महिला के पति मनोज के सिर पर गंभीर चोटें आई। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

महिला की शिकायत पर बिच्छु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी खुडबुडा रवि प्रसाद कवि ने बताया कि आरोपी अश्वनी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस पहले से ही दर्ज है।
—————————————
कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की

देहरादून। गढी कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से आईसीआईसीआई का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक योगेश कुमार निवासी स्व. रमेश कुमार दयानगरी गढ़ी कैंट के बीते दिसंबर माह में क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन किया था। तीन दिन बाद ज्वाईनिंग फीस के नाम से 500 रुपये काट लिए गए।

इंटरनेट पर कस्टर केयर का नंबर सर्च करने के बाद कॉल की तो उक्त व्यक्ति ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया और गलती से पैसे काटने की बात कहते हुए एप्लिकेशन डाउनलोड कर काटे गए पैसे उसी खाते में वापस करने की बात कही। एल्पीकेशन डाउनलोड करते ही 70 हजार और फिर 10 हजार रुपये कट गए। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *