त्यूनी। तहसील त्यूणी में स्टाफ की मासिक बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपदा के दृष्टिगत सचेत होकर तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को आयोजित बैठक में एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा ने तहसीलदार त्यूणी सुशीला कोठियाल, रजिस्ट्रार कानूनगो तिलक राम जोशी, राजस्व निरीक्षक खजान सिंह असवाल, पटवारी और कार्यालय कर्मचारियों को आपदा के दृष्टिगत सचेत होकर तत्परता के साथ कार्य करने के लिए निर्देश दिए।
विगत कुछ समय से लाइट डिस्कनेक्शन पर प्रमाण पत्र और खतौनी जारी न किये जाने की समस्या आ रही थी, इस विषय पर समाधान के लिए रजिस्ट्रार कानून और स्वान इंजीनियर को निर्देश दिए गए। इसके अलावा लेंड रजिस्टर को नियत प्रारूप में तैयारी करने के लिए, पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यपान का कार्य पूर्ण करने के लिए, जुलाई 2023 की अर्हत तिथि के आधार पर नए वोटर का नाम जोड़ने के विषय में चर्चा की गई। वहीं पटवारी की मांग पर एक होमगार्ड पुलिस डयूटी के लिए दिया गया। विद्यालय स्तर पर जारी होने वाले प्रमाण पत्र के कार्य की समीक्षा की गई और विद्यालय खुलने पर जुलाई माह में इसे रोस्टर के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए गए।