कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद तरूण विजय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि आईटीआईटीआई, वनवासी आश्रम, ग्राम झाझरा में कल 25 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से “देहरादून डॉयलॉग आन लर्निंग डिसएबिलिटी” कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद तरूण विजय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने तथा खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद तरूण विजय, जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार, एवं मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।