हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारियों ने शंख और घंटी बजाकर प्रदर्शन किया। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के बैनर तले आंदोलनकारी शुक्रवार को बुद्ध पार्क पहुंचे और प्रदर्शन कर धरना दिया।
इस दौरान उन्होंने 10 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र लागू करने, 15 हजार मासिक पेंशन लागू करने, प्रदेश में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने जैसी मांगें उठाई।
आंदोलनकारियों का कहना था कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार पलायन जारी है, युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व जगमोहन चिलवाल ने कहा कि सरकार को शीघ्र 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करना चाहिए।
धरना देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बगड़वाल, राजेंद्र सुयाल, बृजमोहन सिजवाली, कमल जोशी, हेम पाठक, भुवन जोशी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, सुशील भट्ट, भुवन, अमित आदि शामिल थे।