सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में इन दिनों दुर्गा महोत्सव की धूम
देर रात तक हो रहे आयोजनों से मची धूम
अल्मोड़ा रिपोर्टर एसबीटी न्यूज़
अल्मोड़ा।अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में इन दिनों दुर्गा महोत्सव की धूम है। नगर समेत दूरदराज से लोग यहां रामलीला देखने और मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं। दोनों आयोजनों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ रही है। नगर के नंदा देवी, लाला बाजार, चौघानापाटा, गंगोला मोहल्ला, कर्नाटक खोला, राजपुरा व धारानौला समेत अनेक स्थानों पर मां दुर्गा के पंडाल लगे हैं