CRIME NEWS: जहरखुरानी गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

यात्रा/पर्यटक सीजन के दौरान पहाड से पैसा कमाकर वापस नेपाल जाने वाले मजदूर वर्ग के लोग रहते थे अभियुक्तो के निशाने पर, लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनके खाने/पेय पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर देते थे घटनाओं को अंजाम

ऋषिकेश। दिनांक: 10-07-2024 को शिकायतकर्ता धर्मराज मल्ल पुत्र मनग मल्ल नि- वार्ड न0- 01 ग्राम- तुमचा, जिला हुमला, नेपाल द्वारा थाना ऋषिकेश पर तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक: 08-07-2024 को वो पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बाहर अपने घर नेपाल जाने के लिये बैठे थे, इसी दौरान उनके पास नेपाली मूल के चार लोग ( 01महिला व 03 पुरूष ) आये और उन्होने बताया कि वो भी नेपाल के रहने वाले है तथा नेपाल ही जा रहे है।

अभियुक्तगणों द्वारा वादी को अपने विश्वास में लेकर अपने साथ इन्द्रानगर के पास एक ढाबे में ले गये और खाना खाने के दौरान उन लोगो द्वारा खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और जब कुछ देर बाद होश में आया तो उनकी जेब में रखे रूपये गायब थे, जिन्हें निश्चित ही उन्ही चार लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था !

पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया, जो रेलवे स्टेशन के पास किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- जमुना देवी पत्नी नरेश राणा निवासी काले की ढाल, ऋषिकेश मूल निवासी नगरपालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, उम्र 33 वर्ष

2- सदानंद धमाला पुत्र नरदेव धमाला निवासी वार्ड न0 18, प्रेमनगर बाजार डोईवाला, मूल निवासी नगर पालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, उम्र 38 वर्ष

3- पूरण सिह पुत्र राम सिह निवासी मिस्सरवाला, डोईवाला मूल निवासी ग्राम बाजरा, थाना जुड्डी, जिला बाजरा, नेपाल, उम्र 40 वर्ष

4- गगन बहादुर शाही पुत्र हंस बहादुर शाही निवासी ग्राम पचाल झरना, थाना पचाल झरना, जिला कालीकोट, नेपाल, उम्र 33 वर्ष

बरामदगी

वादी की जेब से निकाले गये 5700/-रु0 नगद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *