भीड़ बुलाने और तेज आवाज में म्यूजिक शो चलाने को लेकर राजपुर थाना पुलिस ने बार संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
एसबीटी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। राजपुर रोड बार में तय क्षमता से बहुत अधिक भीड़ बुलाने और तेज आवाज में म्यूजिक शो चलाने को लेकर राजपुर थाना पुलिस ने बार संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे के पुलिस के छापे के दौरान बार में मौजूद प्रबंधक को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस मौके पर भीड़ की वीडियो बनाने के साथ ही फोटो भी लिए।
राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे जाखन स्थित फैक्ट्री बार के बाहर चालीस से पचास लोग जमा थे। पुलिस अंदर पहुंची तो वहां करीब 400 लोग मौजूद थे और तेज आवाज में चल रहे म्यूजिक पर लोग थिरक रहे थे। इस दौरान कोविड नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था।
सोशल डिस्टेंस तो दूर कोई भी मास्क में नजर नहीं आया। पुलिस ने डीजे बंद कराने के साथ ही बार मैनेजर देव सूर्यवंशी से भीड़ बुलाने का कारण पूछा। वह नहीं दिखा पाया। उसने बताया कि बार अशोक व जैनदर का है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।