16 जनवरी को निर्वाचन आयोग की आने वाली गाइडलाइन के अनुरूप से चुनाव संपन्न कराया जाएगा
ऋषिकेश। एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अपूर्वा पांडेय ने कहा कि सभी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। 16 जनवरी को निर्वाचन आयोग की आने वाली गाइडलाइन के अनुरूप से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। नामांकन पत्र ऑनलाइन जमा होंगे।
एसडीएम डॉ. अपूर्वा पांडेय ने नगर निगम सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनको आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सभी पार्टी नेताओं को कोविड की गाइडलाइन के अनुसार दो गज की दूरी बनाकर रखनी होगी। सरकारी संपत्ति, दीवार और हरे पेड़ों किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री नहीं लगानी होगी। यदि कहीं पर चुनाव प्रचार की सामग्री लगानी होगी तो उसके लिए तहसील प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। यदि कोई प्रत्याशी अनुमति लेने के बाद नियमों का उल्लंघन करता है तो शिकायत आने पर उसे दोबारा अनुमति नहीं दी जाएगी। कोविड को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा, नायब तहसीलदार अयोध्या उनियाल, बीरेंद्र शर्मा, विनय सारस्वत, जयंत किशोर शर्मा, सोमनाथ अरोड़ा और अतुल यादव आदि उपस्थित थे।