देहरादून। मसूरी हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार दो युवतियों सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दो युवक और दो युवती कार में सवार होकर हाथीपांव रोड से जाॅर्ज एवरेस्ट की ओर जा रही थे। तभी नाग मंदिर से एक किलोमीटर आगे एक मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से अस्पताल पहंुचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।