
थाना आईटीआई अंतर्गत नुक्कड़ सभा कर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
आज दिनांक 15/01/2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में जगह-जगह पर मीटिंग का आयोजन कर नशे की रोकथाम व महिला सुरक्षा व साइबर अपराधों व यातायात के नियमों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया कि नशा जीवन को अंधकार में ढकेल देता है। यह एक धीमे जहर की तरह है, जो न केवल हमारे शरीर और मन को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि हमारे परिवार, समाज और देश को भी कमजोर करता है। साथ ही बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले, गांवों में कोई नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें।
इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को को यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर/महिला अपराध, तीन नये कानूनों तथा उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।