
देहरादून।आगामी 1 अक्टूबर को जयपुर के होटल सिद्धार्थ रेजीडेंसी में होने वाले कराओके परिवार का वार्षिक संगीत समारोह में राजधानी देहरादून से गायक श्री अरूण औसमंड जो उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य भी है, वो भी इस कार्यक्रम मे अपनी प्रस्तुती देंगे।
एक इंटरव्यू में हमारे संवाददाता को उन्होंने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को जयपुर के होटल सिद्धार्थ रेजीडेंसी में होने होने वाले संगीत समारोह में जनपद देहरादून से वो भी अपनी प्रस्तुती देने जा रहे है।
उन्होंने बताया कि वे कई वर्षों से कराओके परिवार के साथ जुड़ें हुये हैं और प्रति वर्ष वो इस कार्यक्रम मे हिस्सा लेने जाते है। इस वर्ष 7वां संगीत समारोह होगा इससे पहले जयपुर, नवसारी, देहरादून, जैसलमेर, इन्दौर और मुंबई मे ये प्रोग्राम आयोजित हो चुका है।