बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में करेंगे प्रदर्शन, भरी हुंकार।
हल्द्वानी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। इसको लेकर हिंदू संगठन 10 दिसंबर को हल्द्वानी में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। हिंदूवादी संगठन और मानव अधिकार आयोग संगठन से जुड़े लोगों ने बैठक कर कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन हल्द्वानी में किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और एकजुट होकर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक संस्थानों से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने को कहा। वहीं वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। हिंदूवादी संगठन और मानव अधिकार आयोग संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों से आने की अपील की है। विशाल प्रदर्शन हल्द्वानी के बी इंटर कॉलेज प्रांगण से शुरू होकर पूरी नैनीताल रोड में होते हुए डीएम कैंप करने तक पहुंचेगी, जहां बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होगा।
मानव अधिकार संगठन के सदस्यों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर बड़े हमले हो रहे हैं, जहां 59 प्रतिशत हिंसा धार्मिक स्थलों पर निशाना बनाती है और 69 मंदिरों व अन्य पूजा स्थलों पर अनुष्ठानों के दौरान हमले किए गए हैं। लिहाजा उन्होंने सरकार से मांग की है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वतंत्र जांच आयोग का गठन हो। साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। पुनर्वास और मुआवजे की व्यवस्था को लेकर दबाव बनाया जाए और महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।