मंगलपाठ के बाद सामूहिक प्रभावना वितरित की गई और सभी श्रद्धालुओं का पारणा भी कराया गया
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। संवत्सरी के अगले दिन गुरु प्रेमसुखधाम में प्रातः काल 24 घण्टे के महामन्त्र नवकार के जाप का समापन हुआ। आज क्षमायाचना दिवस मनाया गया। वर्धमान जैन श्रावक संघ, प्रेमसुखधाम के संयोजक अजय जैन सुपुत्र स्व. मामचंद जैन( शांति गैस) की ओर से प्रत्येक रविवार को जलपान में सहयोग देने वाले सहयोगियों का सत्कार किया गया।
प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया एवं तपस्वी भाई-बहिनों का भी अभिनंदन किया गया। मंगलपाठ के बाद सामूहिक प्रभावना वितरित की गई और सभी श्रद्धालुओं का पारणा भी कराया गया। पारणे की व्यवस्था का लाभ राजेन्द्र कुमार जैन ने किया जो कि संघ के सहसंरक्षक भी हैं।
इस अवसर पर गुरु प्रेमसुख नवयुवक मंडल की भी घोषणा की गई। प्रतिचित्र के द्वारा एवं वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम की झलक का अवलोकन किया जा सकता है। ध्यान साधक विकसित मुनि एवं ध्यान दर्पण दर्पण मुनि ने भी कार्यक्रम में पधारकर धर्मसभा को सुशोभित किया। ज्ञात रहे शेष वर्षावास श्री जी का यहीं पर व्यतीत होगा।