![](https://www.sevabharattimes.com/wp-content/uploads/2024/08/ad-1.jpg)
बागवानों ने उद्यान अधिकारी से जल्द ओला अवरूद्ध जाली उपलब्ध कराने की मांग की है
विकासनगर। तहसील क्षेत्र के बागवानों को ओला अवरूद्ध जाली नहीं मिल पाई है। इससे बागवानी किसानों में नाराजगी है। कहना है कि एक ओर सरकार बागवानी, किसानी के जरिये किसानों को आत्म निर्भर व आय बढ़ाने के दावे करती है, वहीं दूसरी ओर किसानों को सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
उन्होंने उद्यान अधिकारी से जल्द ओला अवरूद्ध जाली उपलब्ध कराने की मांग की है। जनपद देहरादून के त्यूणी क्षेत्र मे सेब की सबसे ज्यादा पैदावार होती है। लेकिन यहां के किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हार्टीकल्चर मिशन योजना से उतराराखंड के किसान बागवानों के प्रोत्साहन के लिए करोड़ों का बजट अवमुक्त हुआ है। साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए तमाम योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। लेकिन त्यूणी क्षेत्र के किसान बागवानो को अभी तक ऐंटी हैलीनैट (ओला अवरूद्ध जाली ) नहीं मिल पाई है।
बागवान जगतसिंह, मेजरसिंह, अर्जुन सिंह, यशपाल, कलम सिंह, चन्द्र सिंह, काना सिंह, रणबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल, कमल चौहान, बालक राम, भागमल, मातबर सिंह, फतेह सिंह, विक्रम सिंह, सरदार सिंह, भगतराम, धनसिंह, महेन्द्र सिंह आदि ने उघान अधिकारी से शीध्र जाली उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला उघान अधिकारी एमपी शाही ने बताया कि जिला स्तर से एलांटमेंट किया गया है। लेकिन शासन-निदेशालय स्तर से अभी बजट जारी नहीं किया गया है। बजट मिलते ही जाली उपलब्ध करा दी जाएंगी।