मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की जान चली गई
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। देहरादून के सेलाकुई में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की जान चली गई। सेलाकुई मुख्य बाजार में डंपरने कंटेनर को टक्कर मार दी। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की चपेट में आने से शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज सिंघनीवाला के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र, डंपर के चालक, हेल्पर और कंटेनर के चालक समेत चार लोग घायल हो गए।
हादसे में छात्र मनीष (19) पुत्र सियाराम निवासी लखनऊ ने दून अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा, जबकि दूसरे छात्र विशाल त्रिपाठी (20) निवासी शाहजहांपुर की मौके पर ही कंटेनर के नीचे आकर मौत हो गई थी। प्रियांश (19) पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल का उपचार दून अस्पताल में चल रहा है।