मिनी झील एक टूरिस्ट हब तो बनेगी ही जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य आंदोलनकारी दिनेश रावत द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महापौर सुनील उनियाल गामा का कैंट विधानसभा के अंतर्गत मच्छी तालाब में विश्वस्तरीय मिनी झील व सौंदर्यीकरण की मंजूरी के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिनेश रावत ने बताया कि वह वर्ष 2019 में मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन दे कर मच्छी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए आग्रह किया था व मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया था। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इसको विकासित करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा, यह हम सभी के लिए बहुत हर्ष का विषय है कि मच्छी तालाब में मिनी झील बनाई जाएगी व सौंदर्यीकरण होगा।
यह मेरा एक सपना था जो आज पूर्ण हो रहा है जिसके लिए पूर्व में मैंने प्रयास भी किये। मिनी झील एक टूरिस्ट हब तो बनेगी ही जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महापौर सुनील उनियाल गामा जी का हार्दिक आभार व धन्यवाद। 12 अक्टूबर को मिनी झील का शिलान्यास किया जाएगा और इस मिनी झील का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को प्रेरणा में रख कर पूर्ण होगा।