आईपीएल टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सट्टेबाज को देहरादून एसटीएफ ने गिरफ्तार किया
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। आईपीएल टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सट्टेबाज को देहरादून एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर रात हुई कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुग्राम से चल रहे नेटवर्क का खुलासा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस ऑनलाइन सट्टे को रॉकेट 111 डॉट कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। गुरुवार रात मैच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने प्रकाश नगर, कैंट देहरादून में एक मकान से ऑनलाइन सट्टे को संचालित कर रहे अभियुक्त आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया।
इस दौरान मौके से सट्टे में लगाए गए पांच लाख बासठ हजार रुपये, पांच मोबाइल फोन, एलसीडी, सेटअप बॉक्स, इंटरनेट मोडम, सट्टा रजिस्टर (लाखों का हिसाब-किताब) बरामद किए गए। ऑनलाइन सट्टे में सह अभियुक्त रिशु जायसवाल की तलाश की जा रही है। वहीं गुरुवार को देर रात एसटीएफ ने ऋषिकेश से भी आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवा रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।