जंगली जानवरों का आतंक थम का नाम नहीं ले रहा है
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
चमोली। जिले में जंगली जानवरों का आतंक थम का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बीती देर रात का है, जहां जोशीमठ के सिंहद्वार के पास भालू ने कुछ लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम भालू को खोजबीन में लगी थी। वहीं, गश्त के दौरान भालू ने वनकर्मियों पर भी हमला कर दिया। जिसके चलते वनकर्मी ने भालू को गोली मारकर वहीं ढेर कर दिया।
जानकारी की मुताबिक, जोशीमठ सिंहद्वार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने भालू के दिखाई देने की सूचना दी थी। जिसके बाद वनकर्मियों की टीम रिहायशी इलाके से भालू को खदेड़ने में जुटी थी। इसी दौरान भालू दिखाई देने पर वनकर्मियों ने जाल फेंककर भालू को पकड़ने की कोशिश की तभी भालू ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद वनकर्मी को भालू पर फायरिंग करनी पड़ी।
इस घटना में भालू मौके पर ही ढेर हो गया। बता दें कि जोशीमठ में काफी लंबे समय से भालू का आतंक बना हुआ है। रात ढलते ही नगर की सड़कों पर भालुओं की चहलकदमी आम है। वहीं, कई लोगों पर भालुओं ने हमला भी किया है। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। बीते दिन भी सिंहद्वार के पास भालू की चहलकदमी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी।