विकासनगर में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद 3 बच्चों संग शक्ति नहर में छलांग लगा दी थी
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। रविवार दोपहर पछवादून के विकासनगर में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद 3 बच्चों संग शक्ति नहर में छलांग लगा दी थी। स्थानीय युवकों ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसकी तीन साल की बच्ची को बाहर निकाल लिया था। बच्ची की मौत हो गई थी। स्थानीय युवकों को दोनों बच्चे नहीं मिले थे। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम को जिस बच्चे का शव मिला है। उसका नाम जैद उम्र 10 वर्ष बताया जा रहा है।
एसडीआरएफ ने शव को ढकरानी बैराज से 30 फीट गहरे पानी से निकाला है। दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। विकासनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक पति से विवाद होने के बाद महिला हसनपुर गांव से तीन बच्चों के साथ यहां आई थी।
रात मायके में रुकने से मना करने पर महिला ने तीन बच्चों संग ये कदम उठाया था। एसडीआरएफ की टीम दूसरे बच्चे की तलाश कर रही है। इधर, प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पति ने बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।